विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला एवम् सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मदन लाल भाटी की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी। मनोज कुमार गोयल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीश, बीकानेर ने बताया कि बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इन प्रकरण में पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर राशि स्वीकृत की गयी एवम् निःशुल्क विधिक सहायता हेतु 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया जिसमें पात्र व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता उपलब्ध करवाया गया।
बैठक में राजेन्द्र कुमार शर्मा पारिवारिक न्यायाधीश सं. 02, आशा कुमारी पारिवारिक न्यायाधीश सं.03, ओम प्रकाश शर्मा, न्यायाधीश श्रम न्यायालय, शैलेष जड़िया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक संख्या 03, अरूण प्रकाश शर्मा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर), शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), कमल नारायण पुरोहित लोक अभियोजक एवम् बार अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे।