विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।कला क्षेत्र से जुड़े यदु नारायण व्यास ने बताया कि बीकानेर के जाने माने युवा लोक गायक मनीष पुरोहित भी भादवे के मेले के पावन अवसर पर बाबा रामदेव जी का का एक शानदार भजन लेकर प्रस्तुत हुए है। यह भजन मनीष पुरोहित द्वारा लिखित और गाया हुआ है भजन ” भक्तों कर लो यात्रा उनके यूट्यूब चैनल शिव शक्ति मे रिलीज किया जाएगा। मनीष पुरोहित के नए भजन की रिल्स पहले ही सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई है।
मनीष पुरोहित के साथ भजन के वीडियो में सत्यदेव किराड़ू( कबाड़ी काका) और अशोक रंगा और नवरत्न पुरोहित भी नजर आएंगे।, इस भजन के डायरेक्टर अशोक उपाध्याय जी है, इससे पूर्व मनीष पुरोहित और कबाड़ी काका का भजन भेरुनाथ री रंगबाजी शानदार प्रस्तुति देकर बीकानेर की जनता का मन मोह लिया था मनीष पुरोहित ने बताया कि नए भजनों की रिकॉर्डिंग करना उनके लिए एक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति है।