विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । खबर हमारी विश्वास आपका। संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. दया शंकर ने बताया कि प्रदेश के 100 युवा प्रगतिशील कृषक नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत इजराइल सहित अन्य देशों में कृषि भ्रमण के लिए जाएंगे। इसके लिए कृषि एवं पशुपालन में विशेष पहचान बनाने वाले किसानों एवं पशुपालकों का चयन किया जाना है। बीकानेर संभाग से 06 प्रगतिशील किसानों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी ने बताया कि संभाग में बीकानेर जिले के 33, चुरू जिले के 22 एवं जैसलमेर के 12 समेत संभाग के कुल 67 किसानों ने विदेश यात्रा के लिए आवेदन कर रुचि जताई है। पात्र कृषकों के चयन हेतु अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन आत्मा सभागार बीकानेर में किया गया। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने पावर पांइट प्रजन्टेशन के माध्यम से उद्यान आयुक्तालय जयपुर द्वारा जारी दिशानिर्देश व चयन हेतु निर्धारित मापदण्डों के बारे में विस्तार से बताया। किसानों का चयन भू स्वामित्व, कृषि क्षेत्र में कार्य करने की निरंतरता, उन्नत टेक्नोलॉजी, प्राप्त पुरस्कार, आयु, आपराधिक मुकदमे ना होना, शिक्षा तथा वैध पासपोर्ट के आधार पर किया जाऐगा। उक्त खंड स्तरीय कमेटी की बैठक में कमेटी सदस्य, सुभाष बिश्नोई अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार प्रतिनिधि, रेनू वर्मा उपनिदेशक उद्यान बीकानेर, धर्मवीर डूडी उपनिदेशक उद्यान चुरु, दीपक कपिला परियोजना निदेशक आत्मा चुरू, सीताराम उपनिदेशक उद्यान जैसलमेर, राजेश गोदारा, तनप्रीत सिंह, डा. शशिकांत शर्मा पशुपालन विभाग इत्यादि उपस्थित रहे।।