जिला स्तरीय सुगम निर्वाचन समिति की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. दुलीचंद मीना ने कहा कि जिले के निजी और राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 17-18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के डेटा, निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे पात्रता के अनुसार इनका पंजीकरण अथवा प्री-पंजीकरण करवाया जा सके।
डाॅ. मीना ने गुरुवार को जिला स्तरीय सुगम निर्वाचन समिति की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत नव-मतदाता पंजीकरण एवं सुगम मतदान सुनिश्चित करने में प्रत्येक विभाग भागीदारी निभाएं। स्कूलों के विशेष शिक्षकों का विशेष योग्यजन मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण एवं चिन्हीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के निजी और राजकीय महाविद्यालय भी 18 प्लस आयु वर्ग के विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करवाए। वोटर हैल्पलाइन ऐप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
डाॅ. मीना ने कहा कि केन्द्र सरकार के स्वावलम्बन पोर्टल में पंजीकृत 40 प्रतिशत अथवा अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांजनों का डेटा, विभाग को उपलब्ध करवाया जाए। निर्वाचन केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि वोटर हैल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया का हेण्डज ऑन करवाकर स्वतः मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही ई-इपिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया और इपिक कार्ड नहीं होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान करने की व्यवस्था को प्रचारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा, स्वीप सहप्रभारी हरि शंकर आचार्य, प्राचार्य अल्ताफ अहमद, गोपाल जोशी, समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित, नवाब अली, दिव्यांग सेवा संस्थान के जेठाराम, शिवकुमार तंवर, लक्ष्मी रावत और निर्वाचन शाखा के शिव कुमार पुरोहित मौजूद रहे।