भावनाथ आश्रम में रामदेव पूजन-आरती हुई : 101 ध्वजाएं फहराई

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।श्रीगंगानगर रोड़ कानासर काकड़ स्थित रामदेव मंदिर संत भावनाथ आश्रम में शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेवजी का पूजन,अर्चन,अभिषेक, हवन हुआ तथा 101 ध्वजाएं मंदिर के चारों ओर रेतीले धोरों पर लगाई गई। आश्रम के किशन गहलोत ने बताया कि सुबह मंदिर आश्रम अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में पंडित सोम महाराज उपाध्याय व प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने पंचोंपचार पूजन व अर्चन करवाया। सुबह शुभ वेला में पंचामृत तथा गंगाजल अभिषेक करवाया हुआ तथा उपस्थित जनों ने हवन में आहुतियाँ और आरती की।दिन भर आश्रम में रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां और सत्संग चलता रहा। इस खाश अवसर पर मंदिर के चारों ओर बने रेत के धोरों पर शंकर सोनी, विष्णु गहलोत,भुरमल कुम्भार,नीरज गहलोत,केशरी सिंह,श्रीमती अलका एवं सरीता राजपुरोहित सहित अनेक श्रद्धालुओं ने 101 ध्वजाएं लहराई गई। इससे पूर्व संत भावनाथ महाराज व सोम महाराज उपाध्याय ने ध्वजाओं पर चंदन कुमकुम से स्वास्तिक आदि मांगलिक चिन्ह बनाकर पूजन करवाया।दिन भर भण्डारा व कीर्तन सत्संग चलता रहा।

इस अवसर पर संत भावनाथ महाराज ने कहा कि रामदेव बाबा का मेला राष्ट्रीय एकता व सद्भाव का संदेश देता है ।