प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने दी बधाई
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खबर हमारी विश्वास आपका। राजस्थान के यूरोलॉजी विशेषज्ञों का वार्षिक अधिवेशन, रॉयल यूरोलॉजी सोसाइटी के तत्वाधान में, 14 से 15 सितंबर तक कोटा में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. मुकेश चंद्र आर्य ने की, जिसमें राजस्थान से आए यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञों ने मरीजों के उपचार में आधुनिक तकनीकों की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की।
डॉ. मुकेश चंद्र आर्य ने “मसल एंड नर्व स्पेरिंग यूरेथ्रोप्लास्टी” (muscle and nerve sparing urethroplasty) में अपने अनुभव साझा किए और पुरुषों में “एंटीरियर यूरेथ्रल स्ट्रिक्चर” (anterior urethral stricture) के प्रबंधन पर दिशा-निर्देशों की जानकारी दी, जिसे सभी ने अत्यधिक सराहा।
इस सम्मेलन में यूरोलॉजी के रेजिडेंट्स ने भी कई शोध-पत्र प्रस्तुत किए। यूरोलॉजी विभाग से डॉ. प्रद्योत शाही को वीडियो प्रेजेंटेशन श्रेणी में और यूरोलॉजी क्विज में द्वितीय पुरस्कार मिला। इसके साथ ही, डॉ. आकाश शर्मा को वीडियो प्रेजेंटेशन श्रेणी में और डॉ. अभिषेक बावा को पोस्टर प्रेजेंटेशन श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुए।
इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक, डॉ. गुंजन सोनी ने राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पीबीएम के यूरोलॉजी विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। उनके द्वारा विभाग की उपलब्धियों और योगदान की सराहना की गई, जिससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा क्षेत्र में पीबीएम का मान बढ़ा है।