अवैध जल संबंध एवं पेयजल के दुरूपयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता मुख्यालय श्री मनीष बेनीवाल के निर्देशानुसार पूरे राजस्थान के समस्त जिलो मे अवैध जल संबंध व पेयजल का दुरूपयोग करने वालो पर की जायेगी प्रभावी कार्यवाही, इसी क्रम मे बीकानेर जिले मे अधीक्षण अभियंता श्री राजेश पुरोहित के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर टिमे गठित की गयो हे, उक्त टीमों मे संबंधित क्षेत्र का सहायक अभियंता, जन स्वा अभी विभाग, अपने – अपने क्षेत्रो मे टीम गठित कर अपने – अपने क्षेत्र मे अवैध जल संबंधो को चिन्हित कर विच्छेद करने की कार्यवाही करेंगे, और कानूनी कार्यवाही करते हुए अवैध जल संबंध व पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ विभागीय परिपत्रों के निर्देशानुसार एफ आई आर दर्ज करवाते हुए शास्ती भी आरोपित करेंगे, इसी क्रम मे 5.10.2024 शनिवार को शहरी क्षेत्र मे 2 जल संबंधो को नियमित किया गया व 37 अवैध जल संबंधो व पेयजल का दुरूपयोग करने वालो के जल संबंध विच्छेद किये गये इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रो के 3 जल संबंधो को नियमित किया गया व 152 जल संबंध बिच्छेद किये गये, उक्त कार्रवाही संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता द्वारा गठित टीम द्वारा दैनिक रूप से को जायेगी 1