विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य स्तरीय की प्रतिष्ठित संस्था अदबी उड़ान संस्था उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार और सम्मान प्रदत करने की समृद्ध परंपरा रही है, इसी के तहत वर्ष 2024 के नवें राष्ट्रीय अदबी उड़ान पुरस्कार के तहत बीकानेर के युवा साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा को बाल साहित्य का राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा संस्था के संस्थापक खुर्शीद शेख ‘खुर्शीद’ ने की है।
युवा कवि पुनीत कुमार रंगा की अब तक छः पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। जिनमे प्रमुख रूप से बाल साहित्य की-‘आजारी री अलख’, ‘बाल विज्ञान’, ‘विज्ञान आस-पास’ और ‘मुगती’ यह चारों बाल साहित्य की चर्चित पुस्तकें है। इसी तरह रंगा के दो राजस्थानी काव्य संग्रह ‘मुगत आभौ’ और ‘लागी किण री निजर’ प्रकाशित-चर्चित हो चुके है।
पुनीत कुमार रंगा राजस्थानी अकादमी के ‘प्रेम जी प्रेम युवा पुरस्कार’, राजस्थान बाल साहित्य अकादमी का ‘विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार’, युवा कागद पुरस्कार आदि पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है। इसके साथ-साथ आप नगर निगम बीकानेर, राव बीकाजी संस्थान, शबनम साहित्य परिषद आदि सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाआंे द्वारा अपने साहित्यक योगदान के लिए सम्मानित हो चुके है।
रंगा को उक्त राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार आगामी नवम्बर माह में उदयपुर में एक भव्य समारोह के तहत प्रदत किया जाएगा।