ईसीबी के शोधार्थी हुक्मचन्द कुमावत को पीएचडी की उपाधि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) ने इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के इलेक्ट्रिकल विभाग के शोधार्थी हुक्मचन्द कुमावत को पीएचडी की उपाधि प्रदान की l हुक्मचन्द कुमावत ने ईसीबी के इलेक्ट्रिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्र भादू के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया. हुक्मचंद ने पाॅवर सिस्टम परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट यूजिंग रॉबस्ट लोड फ्रिकवेंसी कंट्रोल टेक्निक विषय पर शोध कार्य किया. कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं ने इस शोध को मान्यता देते हुए अपने संस्करण में छापा है l

बीटीयू के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा औऱ ईसीबी प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने शोधार्थी को बधाई दी.

इस शोध का मुख्य उद्देश्य विद्युत लोड में परिवर्तन होने की वजह से विद्युत ग्रिड की फ्रीक्वेंसी में परिवर्तन होने लगता है इस फ्रीक्वेंसी में परिवर्तन को कम करते हुए कंट्रोलर की सहायता से पूरे ग्रिड की फ्रीक्वेंसी में स्थिरता लाना है अन्यथा ग्रिड की फ्रीक्वेंसी में स्थिरता नहीं लाई गई तो उसका असर बाकी सभी विद्युत उपकरणों पर पड़ेगा एवं उनकी दक्षता कम हो जाएगी
हुकमचंद कुमावत ने अपने रिसर्च में ऐसा कंट्रोलर तैयार किया है जिससे दो या दो से अधिक जनरेटर जब मल्टी एरिया सिस्टम में एक साथ संचार करेंगे तो संचार माध्यम में अनिश्चिताओ के साथ उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कम करेगा l
यह कंट्रोलर सिस्टम में उत्पन्न फ्रीक्वेंसी मे बार बार होने वाले परिवर्तन को कंट्रोल करके फ्रीक्वेंसी को स्थिर रखता है जिससे संचार माध्यम में उत्पन्न होने वाली समस्या नोइज एवं विलंब को दूर किया जा सकता है

डॉ. हुकमचंद कुमावत वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजड़ा में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद पर कार्यरत है