विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमीसर उतरादा में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने पांचवी व 12वी कक्षा में जाकर छात्रों के पढ़ाई के स्तर की जांच की। वर्कबुक व पाठ्य पुस्तक से संबंधित सवाल किये बच्चों ने अच्छे जवाब दिए। साथ में आहरण वितरण अधिकारी श्री मखनलाल मीणा व संस्था इंचार्ज मालाराम थेl छात्रों ने बताया कि हमारा विद्यालय का शैक्षिक वातावरण बहुत अच्छा है सभी शिक्षक मेहनत करते हैं। महिला शिक्षक से उड़ान के बारे में जानकारी ली। पर्यावरण को साफ सुथरा रखने व अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कंप्यूटर लैब में चालू हालत में मिले बच्चों को पौष्टिक मिड डे मील दिया जा रहा था स्टाफ को नया शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करने एवं शिक्षा विभाग की पॉलिसी के अनुरूप कार्य करने तो निर्देश दिए गए। विद्यालय में लगाए गए शहीदों के चित्रों को नमन किया गया तथा उनकी शहादत से बच्चों को प्रेरणा लेने के लिए कहा गया। देश के नवनिर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाया गया। सीबीई ओ ऑफिस के आरपी कुंभाराम भूवाल ने गतिविधियों के बारे में बताया । डीडीओ मीणा ने बच्चों को नशे से बिल्कुल दूर रहने के लिए समझाया तथा मौसमी बीमारियों से सावधान रहने के लिए उपाय बताएं। बोड़ा ने बच्चों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया और अनुशासन में रहने की नसीहत दी। अंत में अधिकारियों का स्वागत किया गया।