विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में आज अखिल भारतीय राज्य संयुक कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें शिवराज व्यास हुए ईसीबी कॉलेज के विभागीय समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया । नवनियुक्त हुए अध्यक्ष शिवराज व्यास ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसका मैं हृदय से आभारी हूं और मैं संगठन को भरोसा दिलाता हूं कि मैं सदैव कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर रहूंगा । बैठक में मौजूद भंवर जी पुरोहित ने अध्यक्ष व्यास को बधाई दी । कार्यक्रम इस दौरान शंकर जी पुरोहित , रामकुमार पुरोहित , दुर्गाशंकर आचार्य , शशि व्यास , किशोर जी पुरोहित , रमेश पुरोहित , राजेंद्र प्रसाद व्यास और किशोर व्यास आदि मौजूद रहे।