विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। पश्चिम के साथ पूर्व में भी चलेगा अभियान, पोस्टर का हुआ विमोचन
बीकानेर, 20 जून। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जागरुकता के लिए बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन रविवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने रानी बाजार पुलिया के पास स्थित श्री मोहन टावर में किया।
इस दौरान किराडू ने कहा कि बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने और आमजन में कोविड एप्रोप्रिएट बेहवीयर के प्रति जागरूकता लाने के लिए बीकानेर पश्चिम विधानसभा के साथ पूर्व क्षेत्र में भी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए वार्डवार टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें घर-घर जाएंगी और आमजन को जागरूक करेंगी।
संगठन की जिला संयोजक उमा सुथार ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का बच्चों पर सर्वाधिक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर अभिभावकों को विशेष रूप से सतर्क करने के प्रयास होंगे। अभियान में विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों तथा पार्षद प्रत्याशियों की मदद से घर-घर तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने, कोरोना संक्रमित हो जाने की स्थिति में क्वारेंटीन नियमों की पालना करने, अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के प्रति जागरुकता के साथ प्रोनिंग के बारे में भी सतर्क किया जाएगा। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ विजय शंकर बोहरा ने आभार जताया।
इस अवसर पर पार्षद आनंद सिंह सोढा, नंदू जावा, युनूस अली, मनोज बिश्नोई,मनोज नायक, मोहम्मद रफीक, शहजाद भुट्टा, सुनील गेधर, पूनम चंद हटीला, खुशबू पंवार, अब्दुल वाहिद, सुरेंद्र सिंह, मनोज जनागल, प्रत्याशी पुष्पा देवी, सुहानी शर्मा, सुमन कवर, रामचंद्र गुजर(पपू), घनश्याम पारीक, शांति लाल सेठिया, लक्ष्मण गहलोत, रईस अली, लोकेंद्र सिंह, अविनाश राठौड़, पवन कुमार तंवर, अर्चना नागल, राजेश व्यास, अब्दुल रहमान लोदरा ,भीम सेवग और लक्ष्मीकांत बिस्सा आदि मौजूद रहे।