विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर।कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी की पहल पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कोलायत के पांच गांवों में ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलायत विधायक ने जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी को पत्र भेजकर विधानसभा क्षेेत्र की दूरदराज रेगिस्तानी और सीमावर्ती ढाणियों में निवासरत ग्रामीणों की पेयजल समस्या से अवगत करवाया और बताया कि पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बड़ी राशि देकर टैंकर से पेयजल मंगवाना पड़ता है। भीषण गर्मी के दौर में पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस पर जलदाय विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में स्थानीय स्तर पर पेयजल आवश्यकता के अनुसार आम्बासर, सुरधना चौहानान, मोखां, दादू का गांव (सेवड़ा) व लाखासर में ट्यूबवैल का निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की है। कोलायत में ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृतियां जारी करने पर विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है।