विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बीकानेर शहर सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले मानावत पुरोहित बंधु इस बार भैरव अष्टमी पर श्री कटार नाथ भैरव बाबा का विशेष पूजन करेंगे। इस दौरान महा प्रसादी का भी आयोजन होगा।
आयोजन समिति के संदीप पुरोहित (पटवारी) और रामकुमार पुरोहित ने बताया कि श्री भेरुनाथ बाबा की कृपा से इस बार भैरव अष्टमी दिनांक 23 नवंबर 2024 वार शनिवार को मानावत की बगीची में श्री भैरवनाथ जी का भव्य पूजन व प्रसाद का आयोजन रखा गया है।जिसमें सभी मानावत बंधु सपरिवार उपस्थित होकर श्री भैरवनाथ का पूजन करेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि मानावत पुरोहितों को जोड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया है और उसमें सभी को एडमिन बनकर यह अपील की गई है कि वह अपने सामाजिक भाइयों को जाति बंधुओं को इस ग्रुप में जोडे और इन्हें भैरव अष्टमी पर विशेष पूजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। रामकुमार पुरोहित ने बताया कि यह पहला मौका है जब सभी मानावत पुरोहित सपरिवार इस विशेष पूजन में भाग लेंगे इस दौरान सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।