विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।अक्षय पात्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है जो की जरुरतमंदो की सेवा के लिए हर समय यथा संभव उपलब्ध रहती है, वर्तमान में अक्षय पात्र राजस्थान द्वारा राज्य के 9 जिलो में हजारो बेसहाराएवं जरुरतमंदो को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
अक्षय पात्र संस्था बीकानेर शहर के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को पिछले 2 वर्षो से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गर्म एवं पोष्टिक उपलब्ध करवा रही है दानदाताओ के सहयोग से बीकानेर शहर में प्रतिदिन 1750 जरुरतमंदो को पका हुआ तैयार भोजन एव सुखी राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
आज दिनांक 20 जून 2021 को बीकानेर में बजरंग धोरा के पास एव राजीव नगर में जरूरतमंद लोगो को सुखी राशन सामग्री के 100 किट का वितरण किया गया एवं गरम भोजन का वितरण किया गया. संस्था के प्रबंधक चम्पाराम चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना महामारी में जरूरतमन्द लोगो तक 16 मई से राहत पहुचाई जा रही रोजाना 1250 लोगो को पका हुआ भोजन जो अभी रोजाना 1750 लोगो तक बढ़ाया गया । एवं जरूरतमन्द लोगो तक अब तक 1300 राशन के किट भी वितरित किए गए । एक किट में एक व्यक्ति के लिए 42 दिन की सुखी भोजन सामग्री है । इस दौरान संस्था की ओर से श्योप्रकाश ,शिव लखेसर, ललित मोहन जोशी जी , मनोजकुमार रावत , रमाशंकर पांडेय जी भी उपस्थित रहे. किट प्राप्त करने बाद लोगो द्वारा संस्था के इस सहयोग की प्रशंसा की गयी एवं संस्था को इस जनहितकारी कार्य के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया.
संस्था द्वारा कोरोना काल में निरंतर यह भोजन वितरण एवं सूखी राशन सामग्री के वितरण का कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास किया जाएगा