श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि चांडक देंगे अपनी सेवाएं
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुरलीधर कॉलोनी स्थित सुदर्शन मेडिकोज पर आज से प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रवि चांडक अपनी चिकित्सा परामर्श सेवा सांय 6:30 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध करवाएंगे। सुदर्शन मेडिकोज के वीरेंद्र जोशी ने बताया कि इस निःशुल्क जांच शिविर के तहत स्पिरोमीटरी मशीन द्वारा फेफड़ों की निःशुल्क जाँच की जाएगी तथा ऐसे रोगी जिन्हें श्वास लेने में तकलीफ हो, बार बार छींके आती हो, पुरानी अस्थमा हो, लंबे समय से कफ हो, किसी से एलर्जी हो, नाक में पानी आता हो, पुरानी खांसी हो, छाती में जकड़न हो इन लक्षणों वाले रोगी डॉ. रवि चांडक से चिकित्सा परामर्श शिविर में अपना उपचार करवा करवा सकते हैं और श्वसन रोग की निःशुल्क जांच करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए +91 98291 22361 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।