बिनानी कॉलेज में “करियर डेवलपमेंट इन सॉफ्टवेर इंडस्ट्री” सत्र हुआ संपन्न 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।तकनीक के क्षेत्र में आज विश्व काफी आगे बढ़ चूका है, अब मानव जीवन का कोई ऐसा काम ऐसा नहीं रहा गया है जहाँ तकनीक का उपयोग ना हो रहा हो | अब हम ऐसा नहीं कह सकते की आने वाला समय तकनीक का है बल्कि वो समय आ चूका है | तकनीक के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं लगातार बनती जा रही है लेकिन युवाओं के लिए आज भी ये जिज्ञासा का विषय है |

इन्ही विषयों को ध्यान में रखकर बिनानी कॉलेज में “करियर डेवलपमेंट इन सॉफ्टवेर इंडस्ट्री” वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया जिसके अंतर्गत BCA, MSC CS की छात्राओं को आज के समय में किस तरह से सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में प्रवेश किया जा सकता है और एक सफल करियर बनाया जा सकता है |

बिनानी कॉलेज के व्याख्याता राम व्यास ने छात्राओं को इस विशेष सत्र का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया |

बिनानी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष मुकेश बोहरा ने बताया की छात्र – छात्राओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रीय होने की आवश्यकता है क्योंकि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं | कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान ही छात्र-छात्राओं को अपने पढाई के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी फोकस करना चाहिए ताकि ग्रेजुएशन होने के बाद एक अच्छा प्लेसमेंट हासिल करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े |

एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने छात्राओं को रियल वर्ल्ड सॉफ्टवेर डेवलपमेंट प्रोसेस प्लांनिंग – डिजाईन – डेवलपमेंट – टेस्टिंग – मार्केटिंग – सेल्स आदि समझाते हुए उन्हें किस किस स्तर पर किस प्रकार का स्किल चाहिए ये विस्तार पूर्वक बताया | हिमांशु व्यास ने बताया की सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में करियर की अपार संभावनाएं हैं और इसमें प्रोग्रामिंग के अलावा सॉफ्टवेर डिजाईन, UX डिजाईन, टेस्टिंग, डाटा साइंस, मार्केटिंग जैसे काफी रोचक काम भी होते हैं | साथ ही इसमें सिर्फ BCA, B.tech ही नहीं बल्कि किसी भी विषय के छात्र – छात्राएं अपनी रूचि के अनुसार करियर बना सकते हैं |

एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के एजुकेशन डायरेक्टर, सॉफ्टवेर इंजिनियर पुखराज प्रजापत ने छात्राओं के सामने वेब डेवलपमेंट का तकनिकी प्रोसेस एक्सप्लेन करते हुए बताया की वेब डेवलपमेंट में कई स्तर पर काम होते हैं और किसी एक स्किल सेट पर कमांड करके इस क्षेत्र में सफलतापूर्वक प्रवेश कर एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है | पुखराज प्रजापत ने सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी के विभिन्न स्तरों के क्रियान्वन को रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हुए अलग अलग स्तरों पर काम आने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज के बारे में बताया |

पुखराज प्रजापत ने बताया की टेक्नोलॉजी सीखना बिलकुल भी मुश्किल काम नहीं है बल्कि इसे सीखना भी एक तकनिकी प्रोसेस है जो एक अच्छे मेंटर एवं शिक्षक के सानिध्य में सफलतापूर्वक हो सकता है |

बिनानी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस व्याख्याता पंकज पनिया ने कहा की बीकानेर के छात्रों एवं युवाओं को अब तेजी से आगे बढ़ने की आवश्यकता है और इसके लिए टेक्नोलॉजी से बेहतर कोई माध्यम नहीं |

बिनानी कॉलेज प्राचार्य  आचार्य ने पुखराज प्रजापत एवं हिमांशु व्यास का आभार व्यक्त किया और साथ ही छात्राओं को बधाई दी |