विनय एक्सप्रेस समाचार , बीकानेर। प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला देशनोक थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शकुन्तला पत्नी निहालचंद शर्मा ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर उसका एक प्लॉट खरीदा हुआ है, जिसका पट्टा उसके पति के नाम है। प्लॉट का कब्जा उसके पास है। प्लॉट पर निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका की ओर से स्वीकृति मिलने पर 15 दिसंबर, 24 से निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान देशनोक निवासी शुभदान चारण पुत्र जेठूदान चारण आया और मजदूरों के साथ गाली-गलौज की एवं कार्य में व्यवधान डाला। काम कर रहे मजदूरों के साथ-धक्का मुक्की करते हुए कहा कि यहां से चले जाओ, प्लॉट मेरा है। आरोपी ने गैंची से मजदूरों पर हमला कर दिया। मजदूरों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी उसके प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है।
देखे वीडियो :