अटल जी की कविताओं के वाचन का कार्यक्रम गीत नया गाता हूं….. बुधवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर बुधवार को अटल जी कविताओं के वाचन का कार्यक्रम ‘गीत नया गाता हूं…..’ आयोजित किया जाएगा।

जिला प्रशासन, नगर निगम व सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजेन्द्र स्वर्णकार, संजय आचार्य ‘वरुण’, कवयित्री मोनिका गौड़ व शाइर बुनियाद हुसैन ‘ज़हीन’ अटल जी की कविताओं को अपना स्वर देंगे।

राजभाषा संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) श्री रमेश देव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक संजय पुरोहित ने बताया कि इस दौरान शहर के प्रमुख साहित्यकार मौजूद रहेंगे।