गीत नया गाता हूं…….कार्यक्रम में कवियों और शाईरों ने पढ़ी अटल जी की रचनाएं
विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जयंती वर्ष पर बुधवार को राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में उनकी कविताओं और गीतों के वाचन का कार्यक्रम ‘गीत नया गाता हूं……’ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव थे उन्होंने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े विभिन्न प्रसंगों पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री के तौर पर नए देश को विशेष प्रतिष्ठा दिलाई। वे कुशल वक्ता और कवि थे। उनके लिखे गीत और कविताएं कालजई हैं।
अध्यक्षता करते हुए नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है।
इससे पहले सभी अतिथियों ने स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि की और दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।
बीकानेर के मशहूर शाईर बुनियाद हुसैन ज़हीन’, मोनिका गौड़, राजेंद्र स्वर्णकार तथा संजय आचार्य ‘वरुण’ ने पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा एवं उन पर रचित गीतों और कविताओं का वाचन किया।
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक और राजभाषा संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा सुशासन सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
पुस्तकालयाध्यक्ष श्री विमल शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक संजय पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी का 100वाँ जन्म शताब्दी वर्ष ‘सुशासन वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत वर्ष पर्यंत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुशासन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध डॉ. मधुरिमा सिंह, योगेंद्र पुरोहित, अब्दुल शकूर सिसोदिया, नगर निगम के किशन गोपाल पुरोहित, प्रेम तंवर सहित साहित्यकार तथा पाठक मौजूद रहे।