विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के लगभग 35 वरिष्ठ और युवा नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
इनमें सांसद, विधायक, पीसीसी पदाधिकारी,पूर्व विधायक शामिल हैं। बीकानेर से भी तीन युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर से प्रदेश महासचिव जियाउर रहमान आरिफ को राजौरी गार्डन, लूणकरणसर से प्रत्याशी रहे डाक्टर राजेन्द्र मूंड को मुंडका, विधानसभा और देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को द्वारिका विधानसभा में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।
ये नेता दिल्ली की विधानसभा सीटों पर चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इनकी नियुक्ति पर बीकानेर कांग्रेस जनों ने संगठन का आभार जताते हुए तीनों को शुभकामनाए प्रेषित की।