पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गोदारा ने दिया बीकानेर बंद को समर्थन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सोलर कंपनियों द्वारा बीकानेर जिले में खेजड़ी वृक्षों की निरंतर कटाई को लेकर पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 26 दिसंबर गुरुवार को बीकानेर बंद के आह्वान का पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गोदारा ने समर्थन किया, रविन्द्र ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आम जन से इस बंद के सहयोग की अपील की है। गोदारा ने कहा कि बिश्नोई समाज के पूर्वजों ने खेजड़ी की रक्षार्थ अपनी जान दी हुई है, आज भी समाज उसी शिद्दत से पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है अतः राज्य सरकार एवं संबंधित अधिकारियों को जन भावना का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द खेजड़ी वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए।