प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विद्यार्थियों से संवाद : परीक्षा पर चर्चा में शामिल होने के लिए अभिभावकों को भी देनी होगी परीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में परीक्षा पर चर्चा करेंगे बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की चर्चा के लिए जनवरी में एक दिन तय किया जाएगा। इस चर्चा में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद के इस आयोजन को लेकर अभी से शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। इसके लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए 14 जनवरी तक ऑनलाइन बहुविकल्पित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए बकायदा आवेदन मांगे गए है

इस कार्यक्रम के लिए शिक्षकों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्राधिकार के सभी शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण करवान सुनिश्चित करेंगे

40 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीयन जरूरी

चर्चा में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के 40 विद्यार्थियों का नामांकन और सभी शिक्षकों का पंजीकरण कराना होगा

संस्था प्रधानों को अभिभावकों को इस कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें भी पंजीकरण करानेके लिए प्रेरित करना होगा

प्रधानमंत्री स्कूलों में बने स्मार्ट क्लास रूम के माध्मय से विद्यार्थियों से जुड़कर परीक्षा पर चर्चा करेंगे

अवकाश में भी कर सकेंगे आवेदन

शीतकालीन अवकाश में भी शिक्षक घर बैठे विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों को यह प्रयास रहेगा की लक्ष्य के अनुसार संख्या पूरी की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए

– महेन्द्र कुमार शर्मा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)