आर्ट ऑफ कंप्यूटर ने वार्षिक उत्सव परम 2024 धूमधाम से मनाया

विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर। स्थानीय सूरदासानी बगेची में आर्ट ऑफ कंप्यूटर ने 28 दिसम्बर 2024 को अपना वार्षिक उत्सव परम 2024 धूमधाम से मनाया गया।

बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुती दी। आर्ट ऑफ कंप्यूटर के निर्देशक इंजी योगेश पुरोहित ने बताया जिन बच्चो ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अपने विषय में प्राप्त किये उनको मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिनाणी कॉलेज की प्रधानचार्य श्री मती डॉ अरुणा आचार्य एवं डॉ श्री मती चन्द्रकला आचार्य थी।कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि डॉ राजेन्द्र श्री माली थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मती गुंजन चोपड़ा और अशोक कुमार रंगा ने किया।

डॉ अरुणा आचार्य ने कहा आज के समय में बालिकाओ का शिक्षा में आगे आना जरुरी है अगर महिला शिक्षित होगी तो संपूर्ण समाज शिक्षा में आगे आयेगा।