विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। सोमवार को बीकानेर में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण इस बार योग दिवस की धूम पार्कों एवं संस्थानों में आयोजित से अधिक सोशल मीडिया पर ई-योगा की रही। शहरवासियों ने इस बार ‘‘बी विद योगा, बी एट होम की थीम’’ के साथ योग किया। 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से जवाहर पार्क में योग गुरु दीपक शर्मा के नेतृत्व में सोषल डिस्टेंसिंग के साथ योग दिवस के 45 मिनट के निर्धारित योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया गया, जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, के साथ मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनुलोम विलोम प्राणायाम एवं भ्रामरी का अभ्यास करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गणपतराम चौधरी, योगाचार्य नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयालाल सुथार रहें।
योग गुरु दीपक शर्मा ने कहा कि महामारी के काल में योग की महता ओर अधिक बढ़ी है नियमित योग एवं प्राणायाम के अभ्यास से शरीर, मन एवं अंतःकरण को शुद्ध रखा जा सकता है। यशस्विनी शर्मा, गोविंद ओझा एवं योगेश प्रजापत ने योग प्रदर्शन करवाया। इस मौके पर प्रहलाद चौधरी, विनीत प्रजापत, गुंजन मोदी, प्रिया, राजकुमारी शर्मा, प्रिंसी मोदी, पंकज, नवनीत एवं प्रिया पुरोहित ने भागीदारी निभाई।
वहीं दूसरी ओर अपना घर आश्रम में भी योग गुरु दीपक शर्मा के निर्देशन में योग दिवस पर योग शिविर आयोजित हुआ, शिविर में अपना घर आश्रम के अध्यक्ष एवं युवा उद्यमी जुगल राठी भी उपस्थित रहें। जुगल राठी ने कहा कि योग से तन एवं मन को स्वस्थ रखा जा सकता है इसे हमें अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।