विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य डॉ. मनोज माली को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. मनोज को खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सिंह ने अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. मनोज माली द्वारा मरीजों को कुशल चिकित्सा सेवा प्रदान किए जाने जाने के अतिरिक्त पीबीएम अस्पताल स्थित डायबिटिक रिसर्च एवं केयर सेंटर में मधुमेह तथा गठिया रोग पर विशेष अध्ययन एवं शोध कर रहे हैं।