राजस्थान पटवार संघ बीकानेर शाखा ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान  पटवार संघ उप शाखा बीकानेर द्वारा मंगलवार दोपहर तहसीलदार बीकानेर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें पटवारी को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल 10) घोषित करने, गिरदावरी एप में संशोधन करवाए जाने, 1035 पटवार मंडल को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करवाने, लंबित/रिव्यू डीपीसी का आयोजन करवाने, 752 नए भू अभिलेख निरीक्षक पदों को सृजित करने, ऑनलाइन कार्य हेतु डिजिटल संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध करवाने, मंत्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार हेतु प्रमोशन में कोटे का पुनर्निर्धारण करने, हार्ड ड्यूटी व स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी आदि मांगों को रखा गया। उक्त मांगपत्र के निस्तारण हेतु सितंबर 2023 में आश्वस्त किया गया था लेकिन अब तक निस्तारण नहीं होने से पटवार संघ में भारी रोष व्याप्त है। राज्य के समस्त पटवारियों द्वारा दिनांक 16/1/2025 से सामूहिक अवकाश पर रहते हुए तहसील/उपखंड कार्यालयों पर अनवरत धरना प्रदर्शन किया जा रहा है तथा दिनांक 20/1/2025 को समस्त जिला मुख्यालय पर रैली एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके उपरांत भी सरकार द्वारा उच्च मांग पत्र को कोई निस्तारण नहीं किया गया है, अतः अति शीघ्र निस्तारण नहीं किया जाता है तो पटवार संघ द्वारा 5 फरवरी 2025 (बुधवार) को राजधानी जयपुर में विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर पटवारी किशोरीलाल, राकेश डूडी (अध्यक्ष), श्रवणनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश मांजू, भूमिका भटनागर, आशीष कस्वां, प्रभुदयाल कड़ेला, संदीप पुरोहित, चेतना शर्मा आदि उपस्थित रहे।