आज गुरुवार को इन क्षेत्रों में रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर के बीछवाल जलाशय से जुड़े एरिया यथा स्टेडियम जोन, जय नारायन व्यास कॉलोनी, पवन पूरी , सांखु डेरा आदि स्थानो पर वार्षिक पंप मरम्मत व लीकेज मरम्मत कार्यो के कारण आज दिनांक 13 फ़रवरो को पेयजल आपूर्ति बाधित रूप से बाधित रहेगी