वीर दुर्गादास पार्क मे स्थानीय नागरिकों ने पुलवामा के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार बीकानेर। जेएनवी कॉलोनी में स्थित वीर दुर्गादास पार्क मे हरि प्यारी सेवा समिति द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर ज़बाजो के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथिगण विजय खत्री, रघुवीर सिंह शेखावत, बजरंग सिंह शेखावत, दिलीप पूरी, ईश्वर दयाल मोदी, पी. के.परमार शामिल हुए |हरि प्यारी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश कपूर ने कहा पुलवामा हमला भारतीय इतिहास का काला अध्याय है, जिसमें आतंकवादियों की कायराना हरकत ने देश के वीर सपूतों को हमसे छीन लिया। दिलीप पूरी ने कहा कि शहीद जवानों का अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी। समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का समान किया गया। महिलाओ व बच्चो ने आकर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में इकबाल मालवान,मुकेश परीक, जय किशन, मुकेश, सोहन ,शारदा देवी कपूर , पूजा, नेहा, सुमन ,शशि, कंचन , रुबिन आदि उपस्थित रहे।

 देखे फोटोज :