ओटीएस में ऑनलाईन ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वर्चुअल माध्यम से जानी योग की महत्ता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पवनपुरी स्थित हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान (ओ.टी.एस.) में ऑनलाईन ट्रेनिंग लेखा सेवा सेे जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वर्चुअल माध्यम से योग, प्राणायाम एवं ध्यान का सत्र आयोजित हुआ।

इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक योगिता गोयल एवं मुख्य लेखाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेनिंग का पहला दिन योग के साथ प्रारम्भ किया गया, जिसमें योग गुरु दीपक शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से सरकारी अधिकारियों एवं कार्मिकों को योग, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया।

ओटीएस में ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाते हुए योग गुरु दीपक शर्मा

अतिरिक्त निदेशक योगिता गोयल ने बताया कि योग से हमारे जीवन में सकारात्मकता के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। योग गुरु दीपक शर्मा ने वर्चुअल सत्र के दौरान अष्टांग योग, योग का इतिहास एवं वर्तमान जीवन में योग की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य लेखाधिकारी राकेश गुप्ता ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया।