लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में सैकड़ों लोगों का रक्तदान परोपकार के साथ रंगा को वास्तविक श्रद्धांजलि है : डॉ. बुलाकी दास कल्ला

लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में  रक्तदान शिविर आयोजित

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. देश के ख्यातनाम साहित्यकार, चिंतक, रंगकर्मी एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ समारोह के तीसरे दिन लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्व. रंगा की स्मृति में विशाल रक्तदान का आयोजन हुआ।

स्व. रंगा को समर्पित चार दिवसीय समारोह के तीसरे दिन विशाल रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने कहा कि स्व. लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में सैकड़ांे लोगों द्वारा रक्तदान देना अपने आप मंे एक मानवीय परोपकार का अनुष्ठान है। रक्तदान महादान के माध्यम से किसी भी व्यक्ति एवं रोगी की सहायता रक्तदान मानव कल्याणकारी पुनीत कार्य है।

डॉ. कल्ला ने आगे कहा कि स्व. रंगा बीकानेर ही नहीं देश के साहित्य आकाश के गौरव तो थे ही उन्होने साहित्य की विभिन्न विधाओं में 175 पुस्तकों का सृजन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही उनकी बहुआयामी प्रतिभा से समाज हमेशा लाभान्वित रहा है। ऐसे विराट व्यक्तित्व की स्मृति मंे रक्तदान शिविर लगाना उन्हें वास्तविक श्रृद्धांजलि होगी।

वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पी.बी.एम. अस्पताल के रक्त केन्द्र ट्रांसफ्युजन मेडिसिन विभाग द्वारा समर्पित कार्य संस्कृति के रूप में पूर्ण सहयोग रहा। रक्तदान हेतु ब्लड बैंक की टीम के मुखिया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रेम कुमार परिहार के नेतृत्व में विभिन्न पदों की मेडिकल सेवा से जुडे़ 21 कर्मचारी बंधुओं ने रक्तदान शिविर के दौरान पूर्ण समर्पित भाव से सहयोग दिया।

समारोह संयोजक कमल रंगा ने कहा कि विशाल रक्तदान शिविर के माध्यम से हम सामाजिक सरोकार और मानवीय कल्याण के लिए कुछ कर पाएं ऐसा एक प्रयास आज पिताश्री स्व. लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में होना हमारे लिए सुखद अनुभूति का उपक्रम रहा।

इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को रक्तवीर के रूप में मान-सम्मान देते हुए सभी का माला अर्पण के साथ पी.बी.एम. अस्पताल रक्त केन्द्र एवं प्रज्ञालय संस्था की ओर से प्रशंसा-पत्र समारेाह के मुख्य अतिथि डॉ बुलाकीदास कल्ला, कमल रंगा, राजेश रंगा, हरिनारायण आचार्य, भैरूरतन छंगाणी द्वारा प्रदत्त किए गए।

विशाल रक्तदान शिविर के प्रभारी संस्कृतिकर्मी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि देश में किसी साहित्यकार की स्मृति में होने वाला यह पहला विशाल रक्तदान शिविर अपने आप मंे महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि इसमंे बड़े उत्साह एवं जोश के साथ करीब 70 वर्षीय वृद्ध के साथ महिलाएं, युवा एवं व्यस्क किशोरों ने अपना सहयोग कर पुनीत कार्य किया है। जिसके लिए वो सभी साधुवाद के पात्र है। प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि शिविर के निर्धारित समय बाद भी काफी लोग रक्तदान के लिए आएं।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर में तोलाराम सारण, आशीष रंगा, आशीष सोलंकी, सौरभ बजाज, दीपक पुरोहित, आशाराम शर्मा, इजि. अभिषेक व्यास, पुरूषोत्तम जोशी, उमाशंकर मुथा, ओम प्रकाश स्वामी, चन्द्र प्रकाश व्यास, शुभम व्यास, योगेश पुरोहित, महेश व्यास, संजय व्यास, मोहन गोपाल पुरोहित, श्याम सुंदर मंगलाव एवं टीम, प्रभुदयाल गहलोत, प्रीति राजपूत, पूनम स्वामी, अजय भाटी, नासिर, अशोक व्यास, अविरल शर्मा, अक्षय आचार्य, विकास आचार्य, गिरिराज पुरोहित, भरत पुरोहित, जगदीश नागल, विजय शंकर रंगा, सुनील शर्मा, राजकुमार सुथार, मनमोहन सुथार, अमित आचार्य, अतुल भारद्वाज, विकास सारण, नवरतन उपाध्याय, कुमारी छवि किराडू, मुकेश सेवग, हेमंत पुरोहित, कुमारी मधु, मनोज शर्मा, हर्षित व्यास, बसंत व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, मुकुंद सुथार, एड. जुगल व्यास, अविनाश व्यास, गोपीचंद किराडू, विनोद विश्नोई, अर्जुन, तुलसीराम राव, गणेश रंगा, विजय कुमार किराडू, मुकेश कुमावत, अन्नाराम चौहान, राजेन्द्र भादाणी, भागीरथ कुमावत, मोहनलाल गहलोत, घनश्याम गहलोत, रामलाल गहलोत, धनराज गहलोत, राजूराम पंवार के साथ चंपालाल गहलोत, मोहनलाल गहलोत एवं देवीलाल गहलोत की टीम के अन्य लोग रक्तवीर रहे।

विशाल रक्तदान शिविर में अपना रचनात्मक सहयोग देने वालों में प्रमुख रहे डॉ. अजय जोशी, गिरिराज पारीक, तेजेश आचार्य, मनमोहन व्यास, अरूण व्यास, डॉ. चारूलता व्यास, अंकित रंगा, भवानी सिंह, कार्तिक मोदी, कन्हैयालाल सुथार, पुनीत कुमार रंगा, अशोक शर्मा, आनन्द छंगाणी, अख्तर अली, मीना हर्ष, राजकुमारी जोशी, सरस्वती स्वामी, हेमलता व्यास, वंदना व्यास, रेखा पुरोहित, उमेश सिंह चौहान, ओम प्रकाश चौधरी, विजय गोपाल पुरोहित, उमा शंकर व्यास, डॉ. फारूख चौहान, कृष्णचंद्र पुरोहित, नवनीत व्यास, पवन राठी, पुरूषोत्तम सुथार, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत आदि।

स्व. रंगा की स्मृति में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, देश के ख्यातनाम युट्युबर जोधपुर के प्रतीक मूथा, प्रसिद्ध चित्रकार मेघा हर्ष आदि ने आमजन को रक्तदान महादान करने के लिए प्रेरित किया। जो अपने आप में एक पावन उपक्रम था।

विशाल रक्तदान शिविर का संचालन युवा कवि पुनीत कुमार रंगा ने किया। सभी का आभार युवा शिक्षाविद् आशीष रंगा ने करते हुए बताया कि कल सांय 5 बजे समारोह के समापन दिवस पर राज्य स्तरीय लक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा सम्मान अर्पित किया जाएगा।