बीकानेर की ब्रह्म सागर तरुण व्यवसायी शाखा ने मनाया वार्षिक उत्सव

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीकानेर के बजरंग नगर में ब्रह्म सागर तरुण व्यवसायी शाखा का वार्षिक उत्सव रविवार को जवाहर पार्क ,बंगला नगर में आयोजन किया गया.वार्षिक उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में श्री रामेंद्र कुमार हर्ष कुटुंब प्रबोधन प्रमुख बीकानेर विभाग एवं लक्ष्मी नारायण नगर कार्यवाह ,बजरंग नगर, तथा अंगद जी सह कार्यवाह बीकानेर विभाग , उपस्थित रहे कार्यक्रम में संघ की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया ।

श्री रामेंद्र हर्ष बताया कि पिछले 100 साल से संघ का स्वयंसेवक अनुशासन से कार्य करता आ रहा है इसी का परिणाम है कि अब परिवर्तन दिखाई देने लगा है अब समाज गर्व से कहता है कि हम हिंदू हैं