दमामी समाज के तीसरे सामूहिक विवाह सम्मलेन 2025 के पोस्टर का हुआ विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.दमामी समाज के तीसरा सामूहिक विवाह सम्मलेन 2025 के पोस्टर का विमोचन मोहल्ला दमामियान समाज शीतला गेट बीकानेर में किया गया.

दमामी सामुदायिक विकास संस्थान बरकत अली खान रजिस्टर्ड अध्यक्ष (राज.) पूर्व अध्यक्ष अहमद अली धोड़ा, मंजूर अली चंदवानी ,एवम् समाज के गणमान्य बुजुर्गो और युवा साथियों एवं संस्थान के जिम्मेवार पदाधिकारियों फकरू दीन बरेड़ा ,सबीर अली डागर, सादत अली धोड़ा ,नासीर जामी , अलीमुदीन जामी, के सानिध्य व समाज के लोग उपस्थित हुए.
इस संदर्भ में अध्यक्ष बरकत अली खान ,अहमद अली धोड़ा, मंजूर अली चंदवानी , ने उपस्थित लोगों से सम्मेलन के कार्यों में भाग लेने के लिए और इस नेक काम में मिल जुल कर इसे कामयाब करने की अपील की.
सम्मेलन के प्रवक्ता आबिद भाई धोड़ा ने बताया की
1. सामूहिक विवाह में आवश्यक डॉक्यूमेंट के लिए EMITRA का कार्य नि:शुल्क संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा.

2. सरकारी योजना के तहत, अनुदान की राशि 25,000 रुपये है जिसमें 21,000 रुपये दुल्हन को और 4,000 रुपये संस्था को दिए जाते हैं।
3 दूल्हा दुल्हन को किसी भी तरह की अगर कोई सहायता की जरूरत पड़ेगी तो संस्था उनकी हर प्रकार की सहायता करेगी
आगामी जानकारी समय समय पर साझा कर दी जाएगी.