दिवंगत निविदा कार्मिक मंजीत स्वामी की स्मृति में एमएनडीवाई कर्मचारी संगठन ने परिवार को सौंपी 73 हजार की सहायता राशि : पेश की एकता कि मिशाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना में कार्यरत अल्पवेतन भोगी कर्मी बीकानेर जिले के कम्प्यूटर ऑपरेटर्स ने एकता की मिशाल पेश की है, संगठन के प्रदेश सरंक्षक घनश्याम पंचारिया के नेतृत्व में यथाशक्ति 73,000 रुपये की सहयोग राशि पीड़ित परिवार को प्रदान कर संवेदना प्रकट की गई।

कोरोना काल मे अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य करते हुए एमएनडीवाई ऑपरेटर्स (फ़ाइल फोटो)

संगठन का यह कदम वास्तव में प्रेरणास्पद है, दुःख की इस घड़ी में कर्मचारियों की इस एकता और सहयोग की ऐसी भावना की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उल्लेखनीय है कि अपने साथी कर्मचारी मंजीत स्वामी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से असमय काल कलवित होने पर जिले के एमएनडीवाई संगठन को बहुत दुःख हुआ, उसके बाद सर्वसम्मति से पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल देने का निर्णय लिया गया। संघ केे प्रदेश महासचिव मनोज खत्री ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालात बेहद नाजुक संकट की इस घड़ी में संघठन द्वारा यथाशक्ति सहयोग के अतिरिक्त अन्य समाजसेवी संगठनों, भामाशाहों से भी सम्पर्क कर और अधिक राहत दिलवाने का प्रयास करेगा।

नि:शुल्क दवा योजना के कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ बीकानेर ने आज मंगलवार को अपने दिवंगत साथी मंजीत स्वामी के शोकाकुल परिवार से मुलाकात करके श्रद्धांजलि अर्पित की ओर स्व. मंजीत स्वामी के पिता पुरुषोत्तम  स्वामी को बीकानेर संघ की ओर से 73000/- राशि प्रदान की गई इस दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश संरक्षक घनश्याम पंचारिया,मनोज खत्री, जिला अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा ,जिला प्रवक्ता भरत मारू , डूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित , महेश तावनिया मौजूद रहे।