विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.शिवा फाउण्डेशन द्वारा भवानीशंकर कुमावत के नेतृत्व मे केन्द्रीय कानून मंत्री आदरणीय श्री अर्जुनराम जी मेघवाल सर के सानिध्य मे 85 लोगो को भारतीय संसद भवन, अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय एवं इंडिया गेट का भ्रमण करवाया गया। बीकानेर के कोलायत विधानसभा से 50 लोगो की विशेष उपस्थिति रही जिसमे शिवा एकेडमी स्कूल, खारी चारनान के 30 विधार्थियो ने संसद भवन भ्रमण किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के भास्कराचार्य काॅलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज से 20 विधार्थी और कमला नेहरू काॅलेज के विधार्थियो एवं यूपीएससी साथियो ने संसद भवन लोकसभा का लाइव सत्र देखा। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम जी सर के माध्यम से लाइव संसदीय प्रक्रियाओं एवं संसद के ऐतिहासिक पहलुओ को जानने का सुअवसर मिला। अर्जुनराम जी सर से लोकसभा परिसर मे काफी चर्चाए हुई। महाराष्ट्र के पालघर से सांसद नवोदयन बङे भैया डाॅ. हेमंत सावरा जी की विशेष उपस्थिति रही। हेमंत सावरा जी ने सभी को लोकसभा की कार्य-प्रणाली एवं संसद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत करवाया। रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल (IG), CRPF श्री गिरीश चावला जी ने विधार्थियो के साथ अपने प्रशासनिक अनुभवो को साझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। आदरणीय श्री अर्जुनराम जी मेघवाल सर का एवं उनके पूरे स्टाफ का तहे दिल से बहुत बहुत आभार।