नीट की तैयारी में अब नहीं होगा कोई तनाव: हर बच्चे के लिये पर्सनल मेंटर की सफलता के बाद इसी क्रम का नया कोर्स क्राउन हुआ लांच

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. आकाश इस्टीट्यूट बीकानेर में मीडिया कर्मियों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। साथ ही आकाश बीकानेर में क्राउन कोर्स को लांच किया गया जिसका मूलभूत उद्देश्य स्टूडेंट को तनाव से दूर रखना है।

अधिक जानकारी देते हुए आकाश राजस्थान रीजनल डायरेक्टर श्री अखिलेश दीक्षित ने बताया कि गत वर्ष आकाश ने स्टूडेंट्स की मूलभूत समस्या को समझते हुए इंटेसिव प्लस कोर्स लांच किया था जिसमें प्रत्येक स्टूडेंट के लिए पर्सनल मेंटर दिया जाता है ताकि स्टूडेंट को हर छोटी से छोटी समस्याओं पर तुरंत समाधान मिल सके और वह निरतर अपनी पूर्ण क्षमता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। इंटेंसिव प्लस कोर्स के कारण ही आकाश का प्रत्येक स्टूडेंट तनावमुक्त रहा है और आगामी परीक्षाओं में पूर्ण आत्मविश्वास से सम्मिलित होने जा रहा है।

इसी क्रम में स्टूडेंट को दोहरी सुरक्षा और तनावमुक्त रखने के लिए यह क्राउन कोर्स आज लांच किया जा रहा है।

कक्षा 12वीं के बाद आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बीकानेर में अधिक होती है इनमें से अधिकांश विद्यार्थी पहली बार कोचिंग के माध्यम से नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी करते हैं। बीकानेर में सभी 12वीं पास विद्यार्थियों को रिपीटर या ड्रॉपर कहा जाता है, जबकि यह विद्यार्थी जो की पहली बार कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर रहे हैं इन्हें फ्रेशर कहा जाना चाहिए।

आकाश बीकानेर इन 12वीं पास फ्रेशर स्टूडेंट के लिए 2 साल का एक क्राउन कोर्स लॉन्च कर रहा है, क्योंकि अमूमन यह देखा गया है कि यह फ्रेशर विद्यार्थी एक साल के कम समय में 11वीं और 12वीं के सिलेबस को ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं और प्रेशर में आ जाते है।

इस प्रेशर की वजह से नीट परीक्षा में या तो सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं या एमबीबीएस सीट हासिल नहीं कर पाते हैं। यह विद्यार्थी मनचाही एमबीबीएस सीट के लिए 3 से 4 साल बीकानेर में रहकर रिपीट करते हैं जिसमें समय के साथ पैसा भी अधिक लगता है। नीट परीक्षा में पिछले वर्षों में कट ऑफ मार्क्स लगातार बढ़ रहे है और इसी प्रतिस्पर्धा में स्टूडेंट एक साल के प्रेशर की वजह से बाहर हो जाते हैं।

क्राउन कोर्स में 12वीं पास फ्रेशर स्टूडेंट्स को पहले साल सिर्फ 11वीं का सिलेबस पूर्ण रूप से आकाश सिस्टम के अनुरूप कराया जाएगा और अगले वर्ष दिवाली से पहले 12वीं का सिलेबस पूर्ण करवाकर उसके पास 5 महीने का समय उपलब्ध होगा, जहां स्टूडेंट्स, अपनी पूर्ण क्षमता के साथ रिवीजन, AIATS टेस्ट, और एक्सपर्ट के साथ निरंतर प्रेक्टिस कर पाएंगे और एक शानदार और सिस्टेमेटिक तैयारी के साथ नीट परीक्षा में बैठेंगे।

यह कोर्स पूर्ण रूप से विद्यार्थियों के हित में बनाया गया है क्योंकि एक साल वाली तैयारी में स्टूडेंट्स के ऊपर सिलेक्शन का प्रेशर रहता है जबकि इस कोर्स में विद्यार्थी पूर्ण आत्मविश्वास से नीट परीक्षा में बैठेगा और इस स्थिति में उसके मनचाही एमबीबीएस सीट मिलने के अवसर और बढ़ जाएंगे।

श्री दीक्षित ने बताया कि आकाश राजस्थान की सभी 16 ब्रांचो पर यह कोर्स उपलब्ध होगा। इस कोर्स की फीस अन्य नियमित कोर्स की दो साल की फीस से कम रखी गयी है।