रामझरोखा कैलाशधाम : यज्ञ में आहुतियों के साथ शुरू हुए नवाह्न परायण पाठ

नवरात्रा में जप-तप व आराधना का विशेष महत्व : श्रीसरजूदासजी महाराज


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। परम पूजनीय श्रीसियारामजी गुरु महाराज एवं परम पूज्य श्री रामदासजी महाराज की कृपा से गंगाशहर सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में नवरात्रा स्थापना से नवाह्न पारायण पाठ एवं नित्य हवन का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना के साथ ही जप-तप और आराधना का महत्व बढ़ जाता है। इस दौरान नवाह्न परायण के पाठ और हवन का आयोजन कर श्रद्धालुओं को पुण्यलाभ प्रदान किया जा रहा है। रविवार को पुजारी विष्णुदासजी महाराज ने पूजन किया तथा सुरेश पंडित ने हवन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नवाह्न पारायण पाठ होंगे तथा 10 से 11 बजे तक हवन किया जाएगा।