विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बीछवाल गाँव एवं कृषि महाविद्यालय बीकानेर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गया। शिविर में विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर विद्यार्थियों को समाज सेवा हेतु सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने देश निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि युवा देश की दिशा और दशा तय करते हैI भारत की आबादी का 60 प्रतिशत युवा है । यदि युवा दृढ़ संकल्प लेकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कार्य करेगा तो भारत का भविष्य मजबूत होगा । उन्होंने कहा कि एन एस एस युवा पीढ़ी को दूसरों दूसरो की सेवा के लिए तैयार करता है। ऐसे शिविर अन्य विद्यार्थियों को भी परोपकार तथा सामाजिक पर्यावरण संरक्षण कार्यों से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। छात्र कल्याण निदेशक डॉ एन एस दहिया ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की समाज सेवा के कार्यो की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों का विश्वविद्यालय परिसर को साफ़ सुथरा रखने, हरा भरा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है । भू सदृश्यता एवं राजस्व निदेशक डॉ दाताराम ने युवाओं को सेवा कार्यों में जुटे रहने हेतु प्रेरित किया। शिविर में हार्ट फुलनेस संस्थान से अनिल कुमार गुप्ता, यश पंवार और अक्षय सेठिया ने ध्यान के महत्व को बताया और मैडिटेशन का अभ्यास करवायाI महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र प्रकाश मीना ने आभार व्यक्त किया।