विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एग्रीविज़न इकाई के अनिश्चितकालीन धरने के 18 वें दिन छात्रों ने कुलपति के खिलाफ विभिन्न अनियमितताओं व भ्रष्टाचार को लेकर जांच कमेटी की मांग व परिसर में अन्य अव्यवस्थाओं के संबंध में छात्रों की मांगे पूरा नहीं करने पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के आवास पर विरोध प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन दिया।
प्रांत एग्रीविज़न संयोजक नवीन चौधरी ने बताया की केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के कार्यालय के आगे छात्रों ने सरकार की सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा हाथों में तख्तियां लेकर,नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
बीते बुधवार को अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर बीकानेर प्रवास पर आए बाबा बालक नाथ से मिला था तथा ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करवाया था। अगर विद्यार्थियों की मांगों पर उचित संज्ञान नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद जनप्रतिनिधियों के पुतले दहन कर अपने आंदोलन को उग्र रूप से संचालित करेगी।