बीकानेर के डॉ. चन्द्रशेखर पुरोहित एम्स बिलासपुर मे रेडियोथेरेपी एन्ड क्लिनिकल ऑनकोलोजी मे कर रहे एमड़ी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बीकानेर के विद्वान पंडित नथमल जी पुरोहित के पौत्र एवं मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी गिरधर पुरोहित के पुत्र डॉ. चन्द्र शेखर पुरोहित का नीट पीजी मे चयन होने के उपरांत एमड़ी रेडियोथेरेपी एन्ड क्लिनिकल ऑनकोलोजी तथा एमएस ऑर्थोपेडिक मे सीट अलॉट हुई. डॉ. पुरोहित ने एमडी रेडियोथेरेपी एन्ड क्लिनिकल ऑनकोलोजी एम्स बिलासपुर की सीट का चयन कर कैंसर मरीजों की सेवा करने का निर्णय लिया.

डॉ. पुरोहित के इस निर्णय से परिवार जन और दोस्तो ने प्रसन्नता व्यक्त की है.