शहरी क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद : बेणिसर बारी क्षेत्र में दिन दहाड़े 8000 रू. कीमत वाली साईकल हुई चोरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहरी क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहा है, मंगलवार सांय करीब साढ़े चार बजे एक चोर बेणीसर बारी स्थित विधायक जेठानंद व्यास के आवास से कुछ दुरी पर ही व्याख्याता दिनेश शर्मा के पुत्र रौनक सेवग की 8000 रूपये कीमत वाली साईकल चुरा कर भाग निकला, जानकारी मिलने पर दिनेश सेवग ने नया शहर थाने में इसकी सूचना दी, जहां उन्हें मौखिक आश्वासन दिया गया की आपकी पूरी मदद की जाएगी।

चोरी से पहले क्षेत्र की रैकी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर

शहरी क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरों के हौंसले बुलंद होना चिंता का विषय है साथ ही पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान पैदा होता है कि विधायक आवास के नजदीक ऐसी घटनाए हो रही है तो आम नागरिकों की सुरक्षा किसके भरोसे रहेगी। फिलहाल दिनेश सेवग ने अपने फेसबुक पर चोरी की घटना की जानकारी देते हुए आम जन से चोर का पहचानने और साइकल मिलने पर उनके पते पर पहुंचाने की अपील की है।

 

सीसीटीव में कैद चोरी की घटना