विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर मे “स्वच्छ भारत अभियान : एक कदम स्वच्छता की ओर” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष के प्रभारी अधिकारी डॉ. आलोक व्यास ने बताया कि व्याख्यान विशेषज्ञ नगर निगम बीकानेर के उपायुक्त यशपाल आहूजा थे। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य इंजी. के. के. सुथार ने की तथा विशिष्ट अतिथि इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष बाबू लाल रहे। प्राचार्य के. के. सुथार ने व्याख्यान विशेषज्ञ आहूजा को पौधा भेंट कर स्वागत किया। व्याख्यान के विशेषज्ञ यशपाल आहूजा ने स्वच्छ भारत अभियान के महता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से घर, महाविद्यालय व शहर की साफ सफाई मे सक्रिय योगदान देने के लिए आह्वान किया तथा वर्तमान मे स्वच्छता को लेकर सरकार व नगर निगम बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बारे मे अवगत करवाया।
व्याख्यान के दौरान प्रवक्ता प्रशांत जोशी ने विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया तथा उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार स्वरूप डायरी वितरित की गयीं।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हितेश सैनी ने किया तथा डॉ विक्रम सिंह ताखर ने उपस्थित अतिथियों, महाविद्यालय स्टॉफ व विधार्थियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम मे शारीरिक शिक्षक डॉ. एस एल प्रजापत, प्रवक्ता महिपाल सिंह खेदड़ हुक्माराम, अरुण व्यास, बालूराम गोदारा व अविनाश सिंघल आदि ने सहयोग प्रदान किया।