किराडू के गानों में लोक गीतों सी झलक है व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.  नगेंद्र नारायण किराडू का आखातीज से पूर्व सोमवार को एक और गाना लॉन्च गाने के लोकार्पण के अवसर पर प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर श्री मोहन लाल पुरोहित उर्फ ‘मोहन लाली’ श्री ओम बिस्सा रिटायर्ड लेखाकार, समाज सेवी गौ भक्त श्री राजकुमार व्यास और श्री श्याम सुंदर व्यास तथा शिक्षाविद प्रशासनिक अधिकारी श्री उमेश व्यास का सानिध्य रहा।

इस अवसर पर मोहन लाल ने कहा यह गीत आने वाले समय में लोकगीत की तरह गाया जायेगा। ओम बिस्सा ने कहा कि किराडू की आज बड़ी मधुर है। समाज में ऐसे गीतों की आवश्यकता है। राजकुमार व्यास ने कहा कि गीतकार और गायक नगेंद्र जी अद्भुत प्रतिभा के धनी है। श्याम सुंदर व्यास ने कहा कि बीकानेर के स्थापना दिवस के अवसर पर इस प्रकार के गीतों का आन एक सुखद अनुभूति है। प्रशासनिक अधिकारी उमेश व्यास ने कहा कि किराडू मल्टी टैलेंटेड व्यक्तित्व के है जो साहित्य, चित्रकारिता के साथ साथ गायन में मधुर स्वर के धनी है। पिछले साल इनका गाया गाना,” किन्नो लूट ले भायला थारे डागले आयो” गीत भी काफी चर्चित रहा। साथ ही उमेश व्यास ने मोमेंटो भेंट कर किराडू को सम्मानित किया और कहा कि नगेंद्र किराडू स्व. डॉक्टर भगवान दास जी की विरासत संभाले हुवे हैं। किराडू के ज्यादातर गीत लोक धुनों पर आधारित है। इस अवसर पर आशाराम पुरोहित, सोमनाथ पुरोहित, हरिनारायण पुरोहित, अशोक कुमार व्यास, चंद्र प्रकाश भदानी, मनोज बिस्सा, विवेक बिस्सा, मोहित पार्थ किराडू, उत्कर्ष किराडू आदि उपस्थित थे।