बीकानेर में ड्रीम 2.0 के कार्यक्रम से होगा चिकित्सा, शिक्षा व समाज सेवा हेतु निधि संग्रह : 11 मई को जया किशोरी देगी विशेष उद्बोधन 

विनय एक्सप्रेस समाचार,  बीकानेर. बीकानेर में चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत जरूरतमंदों की सहायता हेतु निधि एकत्र करने के उद्देश्य से “ड्रीम टू रियलिटी 2.0” कार्यक्रम की ऑपचारिक घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और रोटरी क्लब बीकानेर अपराइज के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख प्रायोजक बीकाजी और आदित्य फाइनेंशियल हैं।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को सह प्रांतपाल रोटेरियन डॉ. मनोज कुड़ी, आयोजन चेयरमैन डॉ. विकास पारीक, रोटरी रॉयल्स अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रकल्प को-चेयर रूचि दफ्तरी, नेहा ओझा, विपिन लड्ढा, शिशिर शर्मा, गोविंद भादू के साथ प्रकल्प संयोजक राजेश बवेजा ने संबोधित किया।

चेयरमैन डॉ. विकास पारीक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम 11 मई को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जिसमें देश की सुविख्यात आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायी वक्ता सुश्री जया किशोरी अपने उद्बोधन से श्रोताओं को जीवन के प्रति जागरूकता व लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रेरित करेंगी।

वरिष्ठ रोटे विपिन लड्ढा ने कहा कि यह आयोजन केवल एक आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति रोटरी क्लबों की प्रतिबद्धता का उदाहरण है, जिससे प्राप्त निधि का उपयोग शहर में चिकित्सा सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन और सामाजिक कल्याण के कार्यों में किया जाएगा।

क्लब साथु गोविंद भादू ने बताया कि आयोजन को लेकर युवाओं और परिवारों में भारी उत्साह है, और लगभग सभी श्रेणियों की टिकटें बिक चुकी हैं। अब बहुत सीमित संख्या में ही टिकट उपलब्ध हैं।

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल, रूचि दफ्तरी और नेहा ओझा ने बताया कि एमजीएसयू ऑडिटोरियम में 1000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें सभी के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

संयोजक राजेश बवेजा ने बताया कि इस आयोजन में एमजीएसयू कुलपति, संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर, एसपी शहर समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

वरिष्ठ रोटे पंकज पारीक ने बताया कि इस जनहित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बीकानेर के अनेक उद्यमियों और समाजसेवियों ने सहयोग प्रदान किया है। प्रमुख प्रायोजकों में बीकाजी और आदित्य फाइनेंशियल हैं, जबकि सह प्रायोजकों में एमएम ग्रुप और थेम्स प्लाइ शामिल हैं। विशिष्ट सहयोगी संस्थाओं में कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट, वेथोनिक फाइनेंशियल, जीवन रक्षा हॉस्पिटल, स्व. श्रीमती गोमादेवी चमड़िया चैरिटेबल फाउंडेशन शामिल हैं।

क्लब सचिव सुनील चमड़िया ने बताया कि इसके अतिरिक्त आयोजन को समर्थन देने वाली अन्य संस्थाओं में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रेरक वक्ता व सीरियल एंटरप्रेन्योर गोविंद भादु, बीकानेर पोर्सलिन, श्री बालाजी स्वीट्स, श्री टिंबर प्लायवुड्स, आर्का ग्रीन एनर्जी, केशव गोल्ड, झक्कास पापड़, मरुधर लजीज, आर.के. पब्लिक स्कूल, अपेक्स हॉस्पिटल, श्रीराम पापड़, आदित्य बिल्ड डेवलपर्स, इंडिया सोलर, येलो टाइगर मिर्च, रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स, राजेश चुरा एंड कंपनी, डीएलएम आर्किटेक्ट्स एंड इंटिरियर्स, पिंटू राठी, सुंदर टेंट एंड डेकोरेशन, भोज ऐडवर्टाइजिंग और सुरेश पारीक जैसे अनेक संस्थान सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम की सफलता हेतु को-चेयरमैन रूचि दफ्तरी, नीलम सिंघी, रिया अग्रवाल, नेहा ओझा, भुपेन्द्र मिड्ढा, पारुल अग्रवाल, डॉ निकिता गुप्ता, पीयूष शंगारी, हेमंत आसोपा, सुनील चमड़िया, जगदीप सिंह ऑबेरॉय, श्रवण सैनी, विनोद माली, ज्योति प्रकाश रँगा, राजेश खत्री, विनय बिस्सा, गोविंद भादू, दीपेन माथुर, विपिन लड्ढा, शिशिर शर्मा, सचिन शर्मा डॉ पुनीत खत्री, सुनील गेरा, हेमंत सुखानी, डॉ संदीप खरे, देवेंद्र सिंह, अनिल जोशी, डॉ मनोज संवाल, गौरव चौधरी, ऋषि धामु, पंकज पारीक, मनीष कालरा, सुरेश पारीक सहित पूरी टीम सेवाभाव से सक्रिय है।