विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025 के परिपेक्ष्य में बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लि., बीकानेर में मोटा अनाज ’’मिलेट्स’’ से निर्मित उत्पादों के आउलेट का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष श्री हरिराम सियाग द्वारा किया गया। समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकान्त व्यास ने मोटे अनाज तथा मिलेट्स के पोषक गुणों से अवगत कराया तथा बताया कि मोटा अनाज कैल्सियम तथा सूक्ष्म मात्रिक तत्वों से भरपूर होते हैं जिनका दैनिक सेवन किया जाना शरीर के लिए बहुत लाभदायक है।
इसे मौके पर कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति लि., कोलायत जिला बीकानेर के मुख्य व्यवस्थापक भरत कुमार थानवी उपस्थित रहे। श्री योगेश बंशीवाला, श्री गणेश सोनी समिति कार्मिक, कार्यालय विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां, बीकानेर की ऑडिटर कल्पना जोशी एवं वैज्ञानिक मनीष जोशी एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
हरिराम सियाग, समिति अध्यक्ष ने समस्त प्रदेशवासियों से मोटे अनाज के सेवन हेतु अपील की एवं राज्य सरकार की इस योजना का स्वागत किया।