श्रीकोलायत के शिवराज मेघवाल यूपीएससी परीक्षा मे एआईआर सेकेंड रैंक पर चयनित, बढ़ाया मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.ग्राम गड़ियाला, कोलायत के किसान श्री ईश्वर राम जी मेघवाल के सुपुत्र शिवराज मेघवाल का चयन UPSC (All India Rank-2) भारत सरकार के श्रम एव रोजगार मंत्रालय के श्रम ब्यूरो में आर्थिक अधिकारी (अन्वेषक ग्रेड-2) के पद पर हुआ है । साधारण परिवार से बिलोंग करने वाले शिव की प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई फिर नवोदय विद्यालय गजनेर से सीनियर सेकेंडरी करने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी किशनगढ़ अजमेर से Bsc पूरी करने के पश्चात आईआईटी कानपुर से Msc स्टैटिक्स की है। शिवराज ने यह उपलब्धि पहले प्रयास में हासिल की है ।