पाकिस्तान द्वारा बीकानेर नाल में भी हमले की की गई कोशिश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. 7 मई की रात को पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए बीकानेर नाल, बीकानेर समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान ने नाल एयरबेस समेत उत्तर और पश्चिम भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर ड्रोन्स और मिसाइलें दागने का प्रयास किया।

भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इस कार्रवाई की पुष्टि की।

रक्षा मंत्रालय ने बताया, ‘7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।