विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अन एकेडमी बीकानेर सेंटर ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। केंद्र के कुल 27 विद्यार्थियों ने 85% एवं इससे अधिक अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराया है।
संस्थान के अकादमिक निदेशक ने बताया कि यह उपलब्धि अनएकेडमी के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुभवी शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रबंध निदेशक डॉ. एच के सुथार से ने बताया कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाती है, बल्कि अन एकेडमी के नवाचारपूर्ण शिक्षण मॉडल और समर्पित मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।
प्रशासनिक निदेशक एमपी सर ने कहा कि सफल विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अनएकेडमी के शिक्षकों, नियमित टेस्ट सीरीज और व्यक्तिगत मार्गदर्शन को दिया। संस्थ अनएकेडमी बीकानेर सेंटर भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियों को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध है ।
इन विद्यार्थियों का रहा सुयश
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान संकाय के परिणाम में अनएकेडमी बीकानेर सेंटर के विद्यार्थियों का सुयश देखने को मिला है इस परिणाम के अंतर्गत अनएकेडमी बीकानेर सेंटर के कुल 27 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक अर्जित किए हैं जिसमें सोनिका बिश्नोई ने 93.60% एवं भूपेंद्र मुंड ने 93%, वैभव पींचा ने 92.08%, कुणाल प्रजापत ने 92.2%, वैष्णवी श्रीमाली ने 92%, कोमल चंदानी ने 92%, मंताशा प्रवीण ने 91%,हरेंद्र गोदारा ने 91%,देवेश पंवार ने 91%, शिवकुमार ने 90.80%, मान्या जोशी ने 89%, ऐश्वर्या 89%, लवीशा ने 89%, गरिमा मंगलानी ने 88%, श्याम लुणावत ने 88%, अनुराग सिंह ने 88% , मुकेश ने 87%, देवकिशन ने 87%, खुशी चौधरी ने 86% खुशी मोदी ने 86%,रिशिता सोलंकी ने 86% प्रशांत सिंह ने 86%, यशवर्धन वर्मा ने 86% तथा कुमकुम मित्रा ने 85%,भारती सियाग ने 85% देवीश्री चारण ने 85% और प्रतीक चौधरी ने 85% अंक अर्जित किए हैं।