कृषक उपहार कूपनों की खण्ड स्तरीय लॉटरी निकली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि विपणन विभाग द्वारा बुधवार को कृषि उपज मण्डी समति (अनाज) के सभागार में खण्ड बीकानेर के क्षेत्राधिकार की मण्डी समितियों के द्वारा ई-नाम के माध्यम से जारी कृषक उपहार कूपनों की खण्ड स्तरीय लॉटरी निकाली गयी।

कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा ने बताया कि लॉटरी में प्रथम पुरस्कार पचास हजार रूपये राशि का कृषि उपज मण्डी समिति, श्रीडूंगरगढ़ के कृषक भागीरथ को, द्वितीय पुरस्कार तीस हजार रूपये राशि का कृषि उपज मण्डी समिति, श्रीडूंगरगढ़ के कृषक खेताराम को तथा तृतीय पुरस्कार बीस हजार रूपये राशि का कृषि उपज मण्डी समिति, सरदारशहर के कृषक नन्दलाल नाम को दिया गया।