ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी के माध्यम से किया गया।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों से पी एम किसान पोर्टल व ई -केवाईसी के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पी एम किसान संबंधी प्रगति की मॉनिटरिंग उच्च स्तर पर की जा रही है अधिकारी लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें।उन्होंने पीएम किसान पोर्टल अपडेशन में डबल एंट्री को हटाकर,अपात्र को हटा कर सत्यापन व अपलोड की नियमित प्रगति से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई केवाईसी के संबंध में पटवारियों को फील्ड में भेजकर प्रगति करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने क्रॉप कटिंग व गिरदावरी की प्रगति की भी समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने नामांतरण संबंधी प्रकरणों में रहन,रजिस्ट्री के नामांतरण व रिकॉर्ड दुरुस्त करने संबंधी कारवाई करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए सभी मजिस्ट्रेट से कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने तहसीलवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील पंवार,संयुक्त निदेशक डीओआईटी कुंभाराम रेलावत सहित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।